Bajaj CT 100 BS6 Mileage Price All Features Full Review In Hindi
दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं Bajaj CT 100 BS6 के बारे में इस ब्लॉग में मैं आपको Bajaj CT 100 BS6 की पूरी जानकारी दूंगा
जैसे कि Bajaj CT 100 BS6 Specs, Features ,Mileage Price और कुछ खूबिया और कुछ कमियां
दोस्तों हम सभी जानते हैं की Bajaj CT 100 BS6 हो या फिर Bajaj Platina bs6 हो यह दोनों Bike के माइलेज के लिए मशहूर हैं
पहले यह bs4 में आती थी लेकिन अब यह bs6 हो चुकी हैं Bajaj CT 100 BS6 होने पर इनमें कुछ बदलाव हुए हैं
जैसे कि अब इसमें इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर मिलता है
और साइलेंसर को चेंज कर दिया गया है जिसमें कैटालिटिक कन्वर्टर लगाया गया है और ऑक्सीजन सेंसर भी लगाया गया है
इसके मीटर में भी मालफंक्शन की लाइट मिलती है
और इसमें कलर का भी अपडेट किया गया है
दोस्तों पहले से Bajaj CT 100 BS6 अब और भी बेहतर हो चुकी है
और दोस्तों Bajaj CT 100 BS6 की बात की जाए तो यह काफी कम कीमत में मिलती है जिसमें आपको बेहतर माइलेज ही मिलती है
तो अब हम सबसे पहले बात करते हैं इसके स्पेक्स की इसमें इंजन की बात करें
तो इसमें लगाया गया है 102 सीसी का इंजन
Engine SpecsType 4 Stroke, Single CylinderFuel System Electronic InjectionCapacity 102 ccBore x Stroke 47 mm X 58.8 mmMax. Power 5.8 kW (7.9 PS) @ 7500 rpmMax. Torque (Nm @ RPM) 8.34 Nm @ 5500 rpmTop Speed 90 kmph (internally tested)Transmission 4 Speed (All Down Shift)
Bajaj CT 100 BS6 |
SuspensionFront Hydraulic telescopic, 125 mm TravelRear SNS suspension, 100 mm wheel travel
Tyre
Front 2.75 X 17, 41 P - Tube Type
Rear 3.00 X 17, 50 P - Tube Type
Bajaj CT 100 BS6 |
Dimensions
Length 1945 mm (CT100 ES & CT100 KS Alloy)
1965 mm (CT100 KS Spoke)
Width 752 mm (CT100 ES)
752 mm (CT100 KS)
Height 1072 mm
Wheel base 1235 mm
Ground Clearance 170 mm
Kerb weight (drum / disc) kg 115 kg (CT100 ES)
114 kg (CT100 KS Alloy)
Electricals
System DC system
Headlamp 12V, 35/35W, HS1
DRL Automatic Headlamp On (AHO)
Bajaj CT 100 BS6 |
Bajaj CT 100 BS6 Price
दोस्तों प्राइस की बात करें Bajaj CT 100 BS6 Self Start तो इसकी प्राइस है 50,861 एक्स शोरूम प्राइस
Bajaj CT 100 BS6 Kick Start Price `44,230
और दोस्तों सबसे जरूरी बात करते हैं माइलेज की तो दोस्तों पहले यह बाइक बीएस-4 जब थी
तो इसमें आपको लगभग 65 से 70 तक की माइलेज मिलती थी लेकिन
अब दोस्तों Bajaj CT 100 BS6 होने पर भी उतनी ही माइलेज मिलेगी आप मान के चलें कि 65 से 75 हो सकती है
वह भी सही चलाने पर जैसा कंपनी का कहना है माइलेज के लिए अगर आप वैसे ही चलाएंगे
तो आपको लगभग 65 -75 की माइलेज मिल जाएगी
नहीं तो आपको कुछ कम ही मिलेगी जिसमें मैंने डबल सवारी को नहीं जोड़ा है
सिंगल सवारी पर हो लगभग 50 की स्पीड हो पेट्रोल सही पड़ा हो तो इतने की माइलेज मिल सकती हैं
दोस्तों खूबियों की बात करें Bajaj CT 100 BS6 की तो बाइक आपको कम कीमत में मिलती है
बढ़िया माइलेज देती है देखने में भी सही है
खास करके जब से नए कलर आए हैं और bs6 हुई है
और दोस्तों कुछ कमियों की बात की जाए तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा
कि जब इतने कम कीमत में बाइक मिलती है तो उसमें कमियां बहुत ज्यादा देखने की जरूरत नहीं होती है
क्योंकि आप बहुत ही कम कीमत में एक माइलेज देने वाली बाइक खरीद रहे हैं
लेकिन अगर मैं अपने हिसाब से आपको बताऊं तो मेरे हिसाब से राइडिंग क्वालिटी थोड़ी सी कम सही है
जैसे कि आगे से हल्की महसूस होती है वह भी जब आप बहुत ध्यान से महसूस करेंगे तब बाकी तो बिल्कुल सही चलती है
पिकअप भी सही है अब यहां पर हो सकता है कुछ लोगों को पिकअप हल्का तक कम लगे
लेकिन बजाज कंपनी ने जिस प्रकार से इसका इंजन बनाया है अंडर स्क्वायर इंजन जिससे यह बाइक बेहतर माइलेज आपको दे सके
इसमें आपको DTSI इंजन भी दिया है और कम कीमत में मिलती है
तो इसलिए इसमें कमियां बहुत ज्यादा आपको नहीं मिलेगी अगर आप सही से चलाएंगे तो
आपको Best Mileage मिलेगी और सही सर्विस कर आएंगे तो चलती रहेगी
दोस्तों लेकिन 110 सीसी वाली जो बाइक है उसमें आपको LED DRL मिलते हैं
जबकि इसमें आपको नहीं मिलते हैं तो मुझे लगता है इसमें भी आपको एलइडी डीआरएल मिलने चाहिए थे
जिससे रात में आपको अच्छी प्रकार से दिखाई पड़े और बाइक चलाने में आपको कोई दिक्कत ना हो
क्योंकि Bajaj CT 100 BS6 की लाइट आपको Low महसूस होगी जब आप रात में चलाएंगे
तो दोस्तों मैंने आपको इस ब्लॉग में Bajaj CT 100 BS6 के बारे में लगभग बहुत सारी चीज लगभग पूरी जानकारी दे दी है
अगर आपको ब्लॉक पसंद आया हो तो आप हमें फॉलो करें
जिससे जब भी हम इस ब्लॉग पोस्ट को डालें तो आप तक जानकारी पहुंच सके
आप चाहें तो हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं जिससे जब हम नया ब्लॉग लिखे तो आपको पता चल पाए
तो आप हमारे इस ब्लॉग पर आए इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
धन्यवाद
Comments
Post a Comment
Please Do Not enter any Spam Link In The Comment Box