Bajaj CT 100 BS6 Mileage Price All Features Full Review In Hindi
दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं Bajaj CT 100 BS6 के बारे में इस ब्लॉग में मैं आपको Bajaj CT 100 BS6 की पूरी जानकारी दूंगा जैसे कि Bajaj CT 100 BS6 Specs, Features ,Mileage Price और कुछ खूबिया और कुछ कमियां दोस्तों हम सभी जानते हैं की Bajaj CT 100 BS6 हो या फिर Bajaj Platina bs6 हो यह दोनों Bike के माइलेज के लिए मशहूर हैं पहले यह bs4 में आती थी लेकिन अब यह bs6 हो चुकी हैं Bajaj CT 100 BS6 होने पर इनमें कुछ बदलाव हुए हैं जैसे कि अब इसमें इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर मिलता है और साइलेंसर को चेंज कर दिया गया है जिसमें कैटालिटिक कन्वर्टर लगाया गया है और ऑक्सीजन सेंसर भी लगाया गया है इसके मीटर में भी मालफंक्शन की लाइट मिलती है और इसमें कलर का भी अपडेट किया गया है दोस्तों पहले से Bajaj CT 100 BS6 अब और भी बेहतर हो चुकी है और दोस्तों Bajaj CT 100 BS6 की बात की जाए तो यह काफी कम कीमत में मिलती है जिसमें आपको बेहतर माइलेज ही मिलती है तो अब हम सबसे पहले बात करते हैं इसके स्पेक्स की इसमें इंजन की बात करें तो इसमें लगाया गया है 102 सीसी का इंजन Engine Specs Type